अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

श्रीलंका के खिलाड़ियों ने विदाई टेस्ट में संगकारा को पेश किया भावभीना सम्मान

sangkaकोलंबो: श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा अपना विदाई टेस्ट खेलने के लिए पी सारा ओवल मैदान में जब गुरुवार को उतरे तो उन्हें भारत और श्रीलंका की टीमों के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश कर उनका भावभीना सम्मान किया। 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट संगकारा का विदाई मैच है और इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। क्षेत्ररक्षण के लिये जब संगकारा पवेलियन से मैदान में उतर रहे थे तो बॉल ब्वॉय ने बल्लों से एक छतनुमा आकार बनाकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया जिस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद रहे। मैदान में गुरुवार को मैच शुरु होने से पहले जब संगकारा मैदान में उतर रहे थे तो उस समय उनकी टीम के सभी खिलाड़ी उनके स्वागत में मैदान पर मौजूद थे और बॉल ब्वॉय ने हाथों में बल्ले ले लिए। इसके बाद एक छतनुमा आकार बनाकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।नीले रंग की कैप पहने संगकारा सिर उठाए मैदान की तरफ बढ़ते गए और अपने सभी साथियों का धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों को गले से लगा लिया। कुछ खिलाड़ी उनसे हाथ मिलाने के लिए भी आगे आ गए। दर्शक दीर्घा में बैठे लोंगों ने इस भावुक क्षण को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर लिया। सभी लोग अपनी अपनी जगह पर खड़े हो गए और मैदान में मौजूद कैमरामैन भी इस क्षण को कैद करने लगे। संगकारा की भावुकता भी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।

Related Articles

Back to top button