पंकज त्रिपाठी राजनीति में अपना करियर बनाना चाहते थे, जानें कैसे पहुँचे बॉलीवुड इंडस्ट्री
मुंबई : अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत के बाद एक अलग मुकाम हासिल किया है। अभिनेता ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। इन दिनों अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। अभिनेता अक्सर अपने जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा करते रहते हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया कि बिहार में अपने शुरुआती दिनों के दौरान, उनका झुकाव राजनेता बनने की ओर था। उन्होंने एक घटना के बाद, राजनीति में अपना करियर बनाने की राह छोड़ दी।
पंकज ने बताया कि बिहार में हर कोई राजनेता बनना चाहता है। वे भी अपना करियर राजनीति में बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘बिहार में हर कोई राजनीति में अपना करियर बनाना चाहता है। उनकी तरह ही मैं भी राजनेता बनने की राह पर था। हालांकि, अपने शुरुआती दिनों में जब उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया, तो उन्होंने यह सपना छोड़ दिया।’ पंकज ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने उस वक्त राजनीति में आने के बारे में कभी नहीं सोचा था। एक विचार था कि मैं इस लाइन पर आगे बढ़ सकता हूं, लेकिन फिर एक गिरफ्तारी हुई और पुलिस ने मुझे पीटा इसलिए मैंने राजनीति में आगे बढ़ने का विचार वहीं छोड़ दिया।’
अभिनेता ने आगे कहा, ‘राजनीति के अलावा उस समय मेरी रुचि थिएटर में भी थी। जब राजनीति के दरवाजे बंद हो गए, तो मैं अभिनेता बनने की ओर चल पड़ा।’ उन्होंने अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए कहा, इंडस्ट्री में मैंने सभी भूमिकाएं ईमानदारी और सम्मान के साथ निभाई हैं। मैंने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, वह मेरी कल्पना से परे है। मैं जीवनयापन के लिए मुंबई आया था, क्योंकि मैं अपने परिवार के लिए कमाना चाहता था। अगर हिंदी थिएटर में बेहतर वित्तीय रिटर्न होता, तो मैं यहां कभी नहीं होता।’