उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में चलती ट्रेन से अलग हुए कोच, गंगा गोमती एक्सप्रेस के यात्री बाल-बाल बचे

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। गंगा गोमती एक्सप्रेस (Ganga Gomti Express) के इंजन से डिब्बे अलग हो गए। चलती ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। इंजन (Engine) से डिब्बे अलग होते ही यात्रियों की जान हलक में आ गई। प्रयागराज से लखनऊ जा रही गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन में यह बड़ा हादसा टल गया।

बता दें कि घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रामचौरा की है। प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। चलती ट्रेन से इंजन अलग होने से यात्री भी अचानक सकते में आ गए। हालांकि, हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

गनीमत रही कि हादसे में ट्रेन का कोई डिब्बा न दुर्घटनाग्रस्त हुआ और न ही किसी यात्री को कोई चोट आई। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन की गति बहुत ही कम थी। इसलिए किसी तरह की हानि नहीं हुई। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button