फीचर्डराष्ट्रीय

PCB अध्यक्ष शहरयार खान ने दी भारत को धमकी!

shryar-khan_s_650_102115113222दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने परोक्ष धमकी देते हुए कहा कि अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की भागीदारी को लेकर बोर्ड सुरक्षा हालात की समीक्षा करेगा. बीसीसीआई दिसंबर में प्रस्तावित श्रृंखला को लेकर एक सप्ताह में स्पष्ट फैसला दे.

लाहौर में उन्होंने कहा, ‘हम एक हफ्ते तक इंतजार करेंगे. बीसीसीआई का रुख स्पष्ट होने के बाद हम फैसला लेंगे. समय आने पर ही फैसला लिया जाएगा, लेकिन भारत में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा की समीक्षा करनी होगी, क्योंकि हमारी टीम टी20 विश्व कप खेलने जाएगी.’

उन्होंने कहा कि आईसीसी अध्यक्ष जहीर अब्बास ने भी चिंता जताई है कि यदि भारत के हालात ऐसे ही रहे तो टी20 विश्व कप में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर मसले होंगे. हालांकि उन्होंने दिसंबर में यूएई में भारत-पाक द्विपक्षीय श्रृंखला की संभावना से इनकार नहीं किया.

‘तनाव कम करता है क्रिकेट’
खान ने कहा, ‘खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए. हमने इस श्रृंखला की कोशिश की क्योंकि मैं जानता हूं कि क्रिकेट कुछ हद तक जख्मों को भरने और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद करता है. हम क्रिकेट के लिए खेलना चाहते हैं, पैसे के लिए नहीं.’

‘मुंबई में हुए बर्ताव पर निराशा’
मुंबई में अपने साथ हुए बर्ताव पर निराशा जाहिर करते हुए शहरयार ने कहा कि शिवसेना के प्रदर्शन के कारण शशांक मनोहर के साथ बैठक रद्द कर दी गई. किसी ने हमें नहीं बताया कि क्या हो रहा है. औपचारिक खेद भी नहीं जताया गया. पीसीबी आईसीसी से लिखित शिकायत करेगा.

 

Related Articles

Back to top button