उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

पेनाल्टी कार्नर स्पेशलिस्ट केतन ने झांसी को दिलाई जीत

लखनऊ। पेनाल्टी कार्नर स्पेशलिस्ट केतन कुशवाहा  (तीन गोल) के उम्दा स्टिक वर्क से झांसी ने  डा.केएल गर्ग-पद्मश्री पंडित जमनलाल शर्मा सब जूनियर राज्य हाॅकी टूर्नामेंट में कौशाम्बी को 3-2 से हराया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के घसियाले कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में शुरूआत में जद्दोजहद के बाद झांसी के लिए पहला गोल केतन कुशवाहा ने किया।

जमनलाल शर्मा स्मारक सब जूनियर राज्य हाॅकी

केतन ने यह गोल 18वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर किया। इसके बाद कौशाम्बी की ओर से बराबरी का गोल अली असगर ने 42वें मिनट में किया।  इसके तीन मिनट बाद (45वां मिनट) अली असगर ने मैदानी गोल कर कौशाम्बी की बढ़त 2-1 कर दी। इसके बाद झांसी के लिए केतन ने कमान संभाली ओर 48वें व 50वें मिनट में लगातार मिले पेनाल्टी कार्नर से गोल दागकर टीम की बढ़त 3-2 कर दी। अंत में झांसी ने इसी अंतर से मैच जीत लिया।
दिन के दूसरे मैच में गोरखपुर ने मो.मुदस्सिर व कैफ आलम के दो-दो गोल से इटावा को 5-0 से हराया। गोरखपुर से मो.मुदस्सिर (5वां, 49वां मिनट) व कैफ आलम (7वां, 12वां मिनट) ने दो-दो गोल दागे। दानिश (40वां मिनट) नेे एक गोल किया। अन्य मैचों में बांदा ने भदोही को 3-1 से, अटगावां ने गाजीपुर को 1-0 से, वाराणसी ने रायबरेली को 4-1 से हराया।

Related Articles

Back to top button