उत्तराखंड

PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ को मिला चाइनीज ‘चैलेंज’

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- उत्तराखंड:

pm-modi-bhopal-55f11c2a43ffa_exlstपीएम नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ के सपने पर चाइना सेंध लगा रहा है। दीपावली पर पीएम मोदी की स्वदेशी सामान अपनाने की अपील का कुछ खास असर नहीं दिख रहा है।

पीएम के संदेश के बाद लोगों ने भले ही स्वदेशी सामान खरीदने का मन बना लिया हो, लेकिन देहरादून के बाजार में चाइनीज सामान की चकाचौंध बनी हुई है। इसके पीछे एक बड़ी वजह चाइनीज सामान का देसी सामान की तुलना में सस्ता होना है। वहीं, चाइनीज सामान को टक्कर देने के लिए इस बार निर्माताओं ने उनकी नकल की है।

सिंघल प्लास्टिक के मालिक नीरज सिंघल ने बताया कि पिछले कई सालों से दीपावली पर बंदूकें बेचने का काम कर रहे हैं। दिल्ली और अलीगढ़ से माल लाते हैं। इस बार चाइनीज बंदूकों की नकल की गई है। देसी माल अधिक मिला है। मैनी ट्रेडर्स के मयंक ने बताया कि चाइनीज बंदूकें अधिक आकर्षक दिख रही हैं। यही वजह है कि बच्चे इन्हीं की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

 

पलटन बाजार में दीयों और देवी-देवताओं की मूर्तियों का काम करने वाले सुशील कुमार मित्तल ने बताया कि वह दीपावली पर मिट्टी के दीये और मूर्तियां बनाने का काम करते हैं। इनमें फिनिशिंग इतनी बेहतर होती है कि लोग देखते ही कहते हैं यह सामान चाइनीज ही है।

सुशील ने बताया कि कई लोग पूजन के लिए विशेष रूप से मिट्टी के ही दीयों या मूर्तियों की मांग करते हैं। अधिकतर लोग चाइनीज आइटम समझकर सामान खरीदते हैं।

महंगी हैं स्वदेशी लड़ियां
न्यू बंसल इलेक्ट्रिकल्स के राजेंद्र बंसल ने बताया कि लोग स्वदेशी लड़ियां खरीदना चाहते हैं और खरीदते भी हैं, लेकिन यह महंगी हैं। ऐसे में हर तबके के लोग इसे नहीं खरीद पाते। चाइनीज लड़ियां 20 रुपए से शुरू होकर हर रेंज में हैं, वहीं स्वदेशी लड़ियों की कीमत 200 रुपए से शुरू होती है।

चाइनीज सामान का विरोध
जनजागरण अभियान समिति चाइनीज सामान का विरोध कर रही है। समिति की ओर से दूधली ग्रामसभा में महिलाओं, युवक और युवतियों को मिट्टी के दीये और मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

आयोजक अजय कुमार ने बताया कि शिविर में बनी सैकड़ों मोमबत्तियों को बाजार में बेचकर गरीब लोगों की दीपावली खुशहाल की जाएगी। लोगों से स्वदेशी अपनाने को कहा जाएगा। साथ ही चाइनीज सामान का विरोध किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button