स्पोर्ट्स

PM मोदी ने बोली मन की बात कोहली जैसा कोई नहीं

14625398561आज मन की बात में मोदी ने कोहली की जमकर तारीफ की है, मोदी ने कहा कि इंडिया को बेहतर कप्तान मिला है। जो टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी तो कर ही रहे हैं साथ ही अच्छी कप्तानी भी कर रहे हैं।

मोदी ने करुण नायर के शानदार 303, के एल राहूल और अश्विन की गेंदबाजी की तारीफ की।
भारत के लिए यह सीरीज शानदार रही। इस सीरीज में करुण नायर (303) ने तिहरा शतक और कप्तान विराट कोहली (235) ने दोहरा शतक जमाया। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 28 विकेट अपने नाम किए।
भारत के लिए यह सीरीज इसलिए भी खास रही कि उसे इस सीरीज से दो नए खिलाड़ी मिले। जयंत यादव और करुण नायर ने इस सीरीज में अपना डेब्यू किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवा दिया।
PM यहीं नहीं रुके उन्होने क्रिकेट के साथ जूनियर हॉकी टीम को 15 साल बाद इतिहास रचने के लिए बधाई दी।
मोदी ने कहा कि आने वाला समय ़हॉकी के लिए बहुत अच्छा है। 
फ़ाइनल में भारत ने बेल्जियम को 2-1 से हराया। भारत ने दोनों गोल पहले हाफ़ में किए और आख़िरी समय तक भारत 2-0 से आगे था।
भारत की ओर से पहला गोल आठवें मिनट में गुरजंत सिंह ने किया। दूसरा गोल 22वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने किया।
भारत ने 15 साल बाद ये ख़िताब जीता।

Related Articles

Back to top button