फीचर्डराष्ट्रीय

PM मोदी बोले अब अंगूठे से होगी पेमेंट, अर्थव्यवस्था का महारथी बनेगा BHIM

संविधान निर्माता डॉ. बी आर अंबेडर की 126वीं जंयती के मौके पर पीएम मोदी ने नागपुर में ‘भीम आधार पे’ को लॉन्च किया। उन्होंने भीम एप के बारे में बताया कि इससे अब लोगों को पेमेंट करने में आसानी होगी। मोदी ने कहा कि पेमेंट के लिए आपकों कैश, क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेकर जाने की जरूरत नहीं है, बस आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से जुड़ा होना जरूरी है।
पीएम मोदी ने ‘भीम’ ऐप के लिए कहा कि ये अर्थव्यवस्था का महारथी बनेगा और हर आदमी अब एक अंगूठे से पेमेंट कर पाएगा। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार की मार आज देश का हर नागरिक इससे परेशान है। डिजीधन को पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन की सफाई का सबसे बड़ा औजार बताया। मोदी ने कहा कि डिजीधन के जरिए भ्रष्टाचार और कालेधन की सफाई में उनका साथ देने वाले लोग उनके सिपाही होंगे।
बता दें कि मोदी श्रद्धाजंलि देने के लिए नागपुर के दीक्षाभूमि पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि अभावों में प्रभावशाली कैसे होना है ये अंबेडकर से सीखना चाहिए। देश में हर तबके के व्यक्ति के लिए काम करने के अवसर उपलब्‍ध हैं। यही अवसर लोगों को काम करने के लिए प्रेरित करते हैं।
मोदी ने आगे कहा कि किसी भी प्रभाव से प्रभावित हुए बिना, अभाव के बीच जीते हुए भी प्रभावशाली हुआ जा सकता है, ये बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन से समझा जा सकता है। अपमानति होना, प्रताड़ित होना ये सभी जिंदगी के हिस्से हैं। व्यक्ति की ऊंचाई ऐसे समय से पता चलती है जब उसके लिए कठिन हालात होते हैं।
मोदी ने कहा कि संविधान के जरिए बाबा साहेब ने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है। इतना ही नहीं अंबेडकर की वजह से आज हर नागरिक के पास आगे बढ़ने का मौका है। अंबेडकर ने खुद प्रताड़ना झेली लेकिन मन में कभी बदले का भाव नहीं रखा। जीवन में जहर पीकर उन्होंने हमारे लिए अमृत की वर्षा की। 
साल 2022 में देश को आजाद हुए 75 साल होने जा रहे हैं। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने आजादी की अहमीयत बताई। पीएम ने कहा कि हमे देश के लिए मरने का मौका नहीं मिला है, लेकिन देश के लिए जीने का मौका जरूर मिला है। मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना घर हो। इनता ही नहीं सबके पास बिजली और पानी भी मिलेगा। साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Related Articles

Back to top button