दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

PM मोदी ने लाल किले से दूसरी बार फहराया राष्ट्रीय ध्वज

mdनई दिल्ली: देश आज 69वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लाल किले से दूसरी बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसी दौरान जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने एक बार फिर प्रोटोकॉल तोड़ कर बच्‍चों से मुलाकात की। मोदी जैसे ही स्पीच देकर लाल किले की प्राचीर से उतरे, तो प्रोटोकॉल तोड़ते हुए बच्चों के बीच पहुंच गए। मोदी को आता देख मैदान में बैठे बच्चे खड़े हो गए। बच्चों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि जैसे ही मोदी उनसे मिलने पहुंचे वह बीच में घिर गए। बच्चों में हाथ मिलाने, पैर छूने की होड़ लग गई। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को लाल किले की प्राचीर से संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने राजघाट में बापू की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद वह लाल किले की ओर रवाना हुए। देशभक्ति धुनों के बीच उन्होंने लाल किले के लाहौरी गेट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गौरी शंकर मंदिर, जामा मस्जिद, गुरूद्वारा शीशगंज साहिब, जैन मंदिर और सेंट्रल बैपटिस्ट चर्च की पृष्ठभूमि में लहराता तिरंगा देश की धर्मनिरपेक्षता का गवाह है। तिरंगे के फहराए जाते ही वहां मौजूद स्कूली बच्चों और अन्य लोगों की करतल ध्वनि से पूरा इलाका गूंज उठा।

Related Articles

Back to top button