राज्यस्पोर्ट्स

पीएम मोदी ने ऐसे की पैरालंपिक पदक विजेताओं की हौसलाअफजाई

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय प्लेयर्स ने टोक्यो पैरालंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 19 मेडल जीते हैं. पैरालंपिक खेलों में ये भारत का अभी तक का बेस्ट प्रदर्शन है. समापन के बाद सभी खिलाड़ी स्वदेश आ गये हैं और गुरुवार को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात भी की. पीएम के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान प्लेयर्स ने जहां, पीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए तो वहीं, पीएम ने भी मेडल जीतने वाले इन प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया.

पीएम मोदी ने भारत के पैरालंपिक दल को अपने आवास पर गुरूवार को सुबह के नाश्ते पर बुलाकर सम्मानित किया और प्लेयर्स ने उन्हें अपने हस्ताक्षर वाला एक स्टोल भेंट किया. भारत पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा. सभी पदक विजेताओं ने अपने हस्ताक्षर वाला सफेद स्टोल पीएम को भेंट किया जो उन्होंने गले में पहन रखा था.

पैरा एथलीटों को पदक जीतने के बाद सबसे पहले फोन पर बधाई देने वाले मोदी बैडमिंटन प्लेयर्स रजत पदक विजेता नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट सुहास यथिराज, स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर और युवा पलक कोहली से बात करते दिखे. इस समापन समारोह में भारत के 11 प्लेयर्स ने शिरकत की. 1968 से 2016 तक भारतीय पैरालंपिक टीम ने मात्र 12 पदक जीते थे मगर 2020 का ये टोक्यो पैरालंपिक्स भारत के ये यादगार साबित हुआ.

पीएम खुद एथलीटों से मिलने एक टेबल से दूसरे टेबल पर गए और प्लेयर्स के साथ समय बिताया. मोदी ने नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट और पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराजको से मुलाकात की और उन्हें शाब्बाशी दिया. सुहास ने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. पीएम ने इसके बाद कृष्णा नागर के साथ मेडल पे चर्चा की.

नागर ने टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएच6 फाइनल में हॉन्गकॉन्ग के चू मान को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. पीएम मोदी ने अनुभवी भालाफेंक खिलाड़ी देंवेंद्र झाझडिया और ऊंची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु से भी बात की. दोनों ने रजत पदक जीता. टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल और तीरंदाज हरविंदर सिंह भी तस्वीरों में दिखे. पटेल ने रजत और सिंह ने कांस्य पदक जीता है.

भारत ने इस बार टोक्यो पैरालंपिक में अपना सबसे बड़ा 54 एथलीट का दल उतारा था, जिसने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 19 मेडल जीते. इन 19 पदकों में 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 कांस्य पदक शामिल हैं. टोक्यो पैरालंपिक में जिन प्लेयर्स ने भारत के लिए मेडल जीते उनमें अवनि लेखरा, सिंहराज अडाना, सुमित अंतिल, मनीष नरवाल, प्रमोद भगत, कृष्णा नागर, भाविना पटेल, निषाद कुमार देवेंद्र झाझरिया, योगेश कथुनिया, मरियप्पन थंगवेलु, प्रवीण कुमार, सुहास यतिराज, सुंदर सिंह गुर्जर, शरद कुमार, हरविंदर सिंह और मनोज सरकार शामिल हैं.

गोल्ड मेडल जीतने वाले प्लेयर्स में सुमित अंतिल (जैवलिन), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), कृष्णा नागर (बैडमिंटन), मनीष नरवाल और अवनी लेखरा (शूटिंग) का नाम शामिल है. उनके अलावा योगेश कस्थूनिया (डिस्कस थ्रो), निषाद कुमार (हाई जम्प), मारियप्पन थंगवेलू (हाई जम्प), प्रवीण कुमार (हाई जम्प), देवेन्द्र झाझरिया (जैवलिन थ्रो)

सुहास यथीराज (बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (शूटिंग) भाविना पटेल (टेबल टेनिस) को सिल्वर के साथ संतोष करना पड़ा. वहीं हरविंदर सिंह (आर्चरी), शरद कुमार (हाई जम्प), सुंदर सिंह गुर्जर (जैवलिन थ्रो), मनोज सरकार (बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (शूटिंग) और अवनी लेखरा (शूटिंग) ने कांस्य पदक जीता.

Related Articles

Back to top button