टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में विकास को गति देने के लिए 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन – पीएम मोदी

जम्मू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में विकास को गति देने के लिए 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके तहत पीएम मोदी ने किश्तवाड़ ज़िले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी । वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3100 करोड़ रुपए की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन किया।

8.45 किमी लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 कि.मी. कम करेगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम करेगी।इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां विकास का संदेश लेकर आया हूं। जम्मू-कश्मीर में विकास को गति देने के लिए आज 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है ।उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास को नई रफ्तार देने के लिए राज्य में तेजी से काम चल रहा है। इन प्रयासों से यहां के नौजवानों को रोज़गार मिलेगा। आज अनेक परिवारों को उनके गांव में उनके घर के प्रॉपर्टी कार्ड भी मिले हैं ।

पीएम ने कहा कि इस बार का पंचायती राज दिवस, जम्मू कश्मीर में मनाया जाना एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। ये बहुत ही गर्व की बात है कि जब लोकतंत्र जम्मू कश्मीर में ग्रास रूट तक पहुंचा है, तब यहां से मैं देशभर की पंचायतों से संवाद कर रहा हूं ।

Related Articles

Back to top button