टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- वे महान नेता थे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)ने शनिवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी सराहना एक ऐसे महान नेता के रूप में की, जो साहस एवं विद्वतापूर्ण उत्साह के प्रतीक थे। वहीँ आज पूरा देश, पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को याद कर रहा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती (birth anniversary) पर याद करता हूं। एक महान नेता, जो साहस और विद्वतापूर्ण उत्साह के प्रतीक थे। वह भारत की संस्कृति से मजबूती से जुड़े थे और भारत के विकास के लिए एक भविष्यवादी दृष्टि भी रखते थे।

बता दें कि वर्ष 1884 में बिहार में जन्मे प्रसाद एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और महात्मा गांधी के करीबी सहयोगी थे। वह एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने दो पूर्ण कार्यकाल की सेवा की। भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। वे भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे और उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button