टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

BRICS समिट के बाद आज PM मोदी पहुंचे यूनान, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली. BRICS समिट के बाद आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक दिन के दौरे पर यूरोपीय देश ग्रीस (Grece Tour) पहुंच गए हैं। आज वो एथेंस के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुए। जानकारी दें कि, 40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री इस समय ग्रीस के दौरे पर है। आज प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया है। आज ग्रीक के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

बता दें कि, इससे पहले 1983 में इंदिरा गांधी ग्रीस गईं थीं। ग्रीक सिटी टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक PM मोदी के साथ 12 भारतीय बिजनेसमैन भी एथेंस पहुंचे हैं। इनकी मुलाकात ग्रीस के कई बड़े बिजनेसमैन से कराई जाएगी। साथ ही यहां वे यहां वे यूनान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बैठकें करेंगे।

वहीं बीते गुरूवार को विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “पीएम मोदी 25 अगस्त को यूनान का दौरा करने वाले हैं, जो 40 वर्षों में यूरोपीय राष्ट्र का दौरा करने वाले पहले सरकार प्रमुख हैं।”विज्ञप्ति के अनुसार, PM मोदी ने कहा था कि, “इस प्राचीन भूमि पर यह मेरी पहली यात्रा होगी। मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधान मंत्री होने का सम्मान मिला है।”

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार PM मोदी, यूनान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बैठकें करेंगे और राष्ट्र की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित एक व्यावसायिक दोपहर के भोजन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री एथेंस में अज्ञात सैनिक की कब्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। इसके साथ ही PM मोदी, ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के साथ बातचीत करेंगे। वह दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ-साथ ग्रीस में भारतीय समुदाय के साथ भी वे गहन बातचीत करेंगे।

Related Articles

Back to top button