फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम मोदी आज करेंगे 39वीं बार देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 39वीं बार लोगों से ‘मन की बात’ करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल पर पीएम मोदी पॉजिटिविटी, नए संकल्प, न्यू इंडिया और सरकार के विजन पर बात कर सकते हैं. बता दें, पीएम मोदी ने पिछले महीने भी 26/11 के मुंबई हमले की बरसी पर मन की बात की थी. इस मन की बात के कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकवाद से निपटने के लिए एकजुट होने की जरूरत है.पीएम मोदी आज करेंगे 39वीं बार देशवासियों से करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पिछली मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि साल 2018 दस्तक दे रहा हैं. हमारे बुजुर्ग कहते हैं कि दुख को भूलें, सुख को भूलने न दें. हम शुभ का संकल्प करके 2018 में प्रवेश करें.  नए साल पर बोलते हुए उन्होंने कहा, मेरा सुझाव है कि आपने जो 8-10 अच्छी बातें देखी हों या सुनी हैं. हम अपने पांच पॉजिटिव एक्सपीरियंस शेयर कर सकते हैं. मैं आमंत्रित करता हूं कि नरेंद्र मोदी एप या MyGov ऐप पर.

इस साल सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ ‘मन की बात’ हैशटैग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ 2017 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला हैशटैग रहा. ट्विटर ने बताया कि ‘मन की बात’ के बाद जल्लीकट्टू और जीएसटी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग रहे. ‘मन की बात’ मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हैं.

Related Articles

Back to top button