पीएम मोदी 370 हटने के बाद पहली बार 24 अप्रैल को जाएंगे कश्मीर, कश्मीरी पंडितों से भी मिलेंगे
नई दिल्ली। आर्टिकल 370 (Article 370) खत्म होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जम्मू-कश्मीर के दौरे (Jammu and Kashmir tour) पर जाएंगे। पीएम मोदी का ये दौरा 24 अप्रैल को होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कौल (Ashok Kaul) ने ये जानकारी दी। कौल ने ये भी बताया कि दौरे के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधियों से भी पीएम मोदी को मिलाने की कोशिश हो रही है ताकि वो खुद पीएम से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकें। इससे पहले मंगलवार को बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को आतंक की राजधानी से पर्यटन की राजधानी बना दिया है।
चुग ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से घाटी में होने वाली आतंकी घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोच साफ है कि जो भी आम लोगों के खिलाफ हथियार उठाएगा वो अपनी कब्र खुद खोदेगा। मीडिया से बात करते हुए चुग ने कहा कि बीजेपी घाटी से आतंकवाद को खत्म करने और वहां समान विकास के अवसर पैदा करने को लेकर प्रतिबद्ध है। कश्मीर में शांति स्थापित करना हमारा सपना है और हम इस दिशा में निरंतर कोशिश करते रहेंगे।
पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोलते हुए चुग ने कहा कि ये दोनों पार्टियां कश्मीर को जम्मू से हमेशा अलग करके देखती हैं। ये चीन और पाकिस्तान से दोस्ती की बात करके लोगों को गुमराह करते हैं। जहरीली विचारधारा अब भी उनके अंदर है क्योंकि ये उनके डीएनए में है।