राज्यराष्ट्रीय

पीएम नरेंद्र मोदी 21 को प्रयागराज में देंगे महिलाओं को करोड़ों रुपये की सौगात, किसे मिलेगा लाभ

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। इस दायरे में बैंकिंग कारेस्पांडेंट सखी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी भी शामिल हैं। स्वयं सहायता समूहों की तरफ से संचालित पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों को करोड़ो रुपयों की सौगात मिलेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री महिलाओं से संवाद भी करेंगे। मंगलवार को पीएम मोदी प्रयागराज आएंगे। वहां वह 1.60 लाख स्वयं सहायता समूहों के खातों में एक हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे। इस रकम से करीब 16 लाख महिलाएं सीधे लाभान्वित होंगी।

प्रधानमंत्री महिला स्वयं सहायता समूहों की तरफ से संचालित 202 पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री एक लाख एक हजार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 20.20 करोड़ रुपये की धनराशि भी उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे। पीएम के हाथों 80 हजार स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 1.10 लाख रुपये की दर से 880 करोड़ रुपये का कम्युनिटी इनवेस्टमेंट फंड (सीआईएफ) भी मिलेगा। इसके अलावा 60 हजार स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 15 हजार रुपये की दर से कुल 120 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों के जरिये चार हजार महिलाओं को सीधे रोजगार सुलभ होगा। यह इकाइयां इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट स्कीम (आईसीडीएस) के तहत प्रदेश के 600 ब्लाकों में सहायक पुष्टाहार सामग्री का वितरण करेंगी। सरकार की इस पहल से स्वयं सहायता समूहों को सालान पांच हजार करोड़ रुपये का व्यापार करने का अवसर मिलेगा।

बीसी सखी को चार हजार रुपये मानदेय की सौगात

पीएम मोदी प्रदेश की 20 हजार बीसी सखी को चार-चार हजार रुपये मानदेय की सौगात देंगे। यह धनराशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश सरकार का लक्ष्य राज्य के 58189 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी की नियुक्ति की है। अब तक 56875 बीसी सखियों का चयन किया जा चुका है। इनमें से 38341 के प्रशिक्षण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। बीसी सखियों के होने से गांव के बुजुर्गों व महिलाओं को बैंकों तक भागदौड़ व अन्य असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी। बीसी सखियों को उनके कार्य के एवज में प्रतिमाह चार हजार रुपये मानदेय छह माह तक दिया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button