पंजाब

पेट्रोल पंप पर लूट का मामला, पुलिस ने काबू किए 7 आरोपी

श्री मुक्तसर साहिब: डी.जी.पी. गौरव यादव व आई.जी. फरीदकोट रेंज फरीदकोट गुरशरन सिंह संधू की हिदायतों के तहत एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीणा के दिशा निर्देशों में जिला श्री मुक्तसर साहिब में क्रीमीनल व्यक्तियों/ गैंगस्टरों के खिलाफ शुरू की मुहिम को उस समय समर्थन मिला जब मनमीत सिंह ढिल्लो एस.पी. (डी.) व सतनाम सिंह डी.एस.पी. (स.ड.) श्री मुक्तसर साहिब की अध्यक्षता में इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ श्री मुक्तसर साहिब, सब इंस्पैक्टर वरुण कुमार मुख्य अधिकारी थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब व पुलिस चौंकी बस स्टैंड की टीम ने गत दिवस पैट्रोल पंप पर हुई लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए 7 आरोपियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी देते हुए एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि 21 मार्च को सुबह करीब 6 बजे 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मांगे का पैट्रोल पंप मलोट रोड श्री मुक्तसर साहिब में दाखिल होकर करीब 70-80 हजार रुपए की लूट की गई थी, जिस संबंधी हरजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी संगूधौन जो पंप सेल्समैन की ड्यूटी करता है और लूट समय पैट्रोल पंप पर मौजूद था, जहां 2 व्यक्तियों द्वारा पैट्रोल पंप के कार्यालय से पैसे निकाल लिए, जब सेल्जमैन उनके पीछे भागा तो उन्होंने कापा दिखाकर उसे डरा दिया व उसे धक्का मारकर भाग गए, जिसके बयान पर थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज करके तफतीश शुरू की गई।

तफतीश दौरान आधुनिक ढंग, तरीकों व टैक्नीकल सहायता से पैट्रोल पंप पर हुई लूट को ट्रेस करके हैप्पी सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, सुखविंदर सिंह उर्फ लाडी पुत्र बलवीर सिंह, को मामले में नामजद करते हुए गिरफ्तार किया गया। तफतीश दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ दौरान उन्होंने बताया कि पैट्रोल पंप पर काम करने वाले 5 सेल्जमैन हरजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी गांव संगूधौन, साजन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह वासी गोनियाना मुक्तसर, गुरप्रीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह वासी गोनियाना रोड मुक्तसर, मनजीत सिंह उर्फ मनी पुत्र जगसीर सिंह वासी किशनपुरा बस्ती बठिंडा रोड मुक्तसर, गुरकीरत सिंह पुत्र सुखदीप सिंह वासी मुक्तसर भी इस लूट में शामिल हैं।

इस पर इन्हें मामले में नामजद करके आई.पी.सी. की धारा 408, 120 बी के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इनसे 12000 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली है। जिन्हें आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा और गहराई से पूछताछ करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button