राजस्थानराज्य

बिना हेलमेट चालान काटना पुलिस को पड़ा भारी, बुलेट सवार चालान मशीन लेकर हुआ चंपत

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में ट्रैफिक पुलिस को बिना हेलमेट पहने बुलेट चला रहे युवक का चालान (challan) काटने का प्रयास महंगा पड़ गया. बुलेट सवार युवक हेड कांस्टेबल की इलेक्ट्रॉनिक चालान मशीन (electronic invoicing machine) को ही छीन कर ले गया. जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल चंपालाल ने बुलेट सवार युवक को रुकवाया और इलेक्ट्रॉनिक मशीन से उसका चालान काटने लगा.

इसी दौरान बुलेट सवार युवक ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर मशीन छीन ली और भाग निकला. चंपालाल ने दौड़ कर उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह गिर पड़े. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

पुलिस की टीमें सीसीटीवी के आधार पर बुलेट सवार का पता लगा रही हैं. ट्रैफिक एडीसीपी अनिल कुमार ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है. इसको लेकर हमने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बुलेट ड्राइवर की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

इससे पहले जोधपुर में ही एक कार ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को करीब छह सौ मीटर तक बोनट पर घसीटता हुआ ले गया था. दरअसल, सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण कांस्टेबल उसका चालान काट रहा था. कार सवार को यह बात पसंद नहीं आई और उसने यह सब कर डाला. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. पुलिस ने बताया कि जब कार सवार ने यह हरकत की, तब वहां मौजूद लोगों ने उसे रुकवाया. अगर कार न रुकवाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, पुलिस कांस्टेबल इस घटना में घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Related Articles

Back to top button