अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंगराजनीति

ट्रम्प और पुतिन के बीच शिखर वार्ता की संभावनाएं

लॉस एंजेल्स (एजेंसी): राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच तीन नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व शिखर वार्ता के क़यास लगाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि ट्रंप ने अपने सहायकों से कहा है कि वह पुतिन से वैयक्तिक ‘वन टू वन’ बातचीत के इच्छुक हैं।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार यह शिखर वार्ता अगले माहिने न्यूयॉर्क में होने की संभावना है। इस बातचीत का उद्देश्य ”न्यूक्लीयर आर्म्स कंट्रोल एग्रीमेंट” पर विचार करना है और बातचीत सिरे चढ़ती है तो इसके प्रारूप पर हस्ताक्षर करना है। यह संधि अगले वर्ष समाप्त हो रही है। इस संबंध में कहा जा रहा है कि ट्रंप एक सुयोग्य ‘डील मेकर’ हैं और इसका देश में अच्छा संदेश जा सकता है। क्रेमलिन प्रवक्ता ने अभी तक कोई संकेत नहीं दिया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओ ब्रायन ने रविवार को ‘एन बी सी’ पर ‘मीट दि प्रेस’ कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन से वैयक्तिक बातचीत के लिए कोई आग्रह नहीं किया है लेकिन बेहतर होगा कि पुतिन न्यूयॉर्क आएँ और दोनों की नई आणविक हथियार नियंत्रण संधि पर हस्ताक्षर हो जाएँ। उन्होंने इस बात को रेखांकित करने की कोशिश की कि हम शिखर वार्ता के लिए आग्रह नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह अच्छा लगेगा कि पुतिन न्यू यॉर्क आएँ और संधि पर हस्ताक्षर कर अमेरिका और रूस को आणविक हथियारों की होड़ से संरक्षित करने में पहल करें।

विदेश विभाग ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि हथियार नियंत्रण में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि मार्शल बेलिंग्सलिया और रूस के उपविदेश मंत्री सर्गे रयाबकोव के बीच सोमवार को विएना में बातचीत तय है, जिसमें हथियार नियंत्रण को ले कर अगले दौर की बातचीत हो रही है। गत जून में इन दोनों प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के दौरान अमेरिका ने सभी विकल्प खुले रखे थे। इसमें संधि के भविष्य, इसके विस्तार आदि पर बातचीत के सुझाव दिए थे। इन सुझावों में अमेरिकी प्रतिनिधि की ओर एक यह बात उभर कर आई थी कि नई संधि में चीन को भी शामिल कर लिया जाए।

व्हाइट हाउस ने इस आणविक हथियारों की संधि के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इंकार किया है। व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है ट्रम्प और पुतिन के बीच निकट भविष्य में वैयक्तिक वार्ता के बारे में कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने आशा जताई कि विएना में आणविक हथियारों के नियंत्रण को ले कर बातचीत सार्थक होगी।

Related Articles

Back to top button