मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘सलार’ का दबदबा, हिंदी में कमा लिए 150 करोड़

मुंबई : ‘केजीएफ 1’, ‘बाहुबली 1’ और ‘पुष्पा 1’ को पीछे छोड़ते हुए प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सलार’ बीते साल की सफलतम पैन इंडिया फिल्मों में से एक साबित हुई है। फिल्म ने अकेले हिंदी में भी 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। होम्बले फिल्म्स की ‘सलार पार्ट 1- सीजफायर’ का निर्देशन प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। विजय किरागांदुर इसके निर्माता हैं। फिल्म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

बड़े परदे पर दस्तक देने के बाद से ही प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार पार्ट 1 – सीजफायर’ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। ये फिल्म हर दिन के साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर और मजबूत होती जा रही है और शान से विजयी परचम लहरा रही है। फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 178.7 करोड़ की कमाई करके सभी को चौंका दिया। रिलीज के 10 दिन बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असाधारण पकड़ बनाए हुए है। फिल्म को देश। भर में जबर्दस्त प्यार मिल रहा है और बड़ी संख्या में दर्शक ‘केजीएफ’ से मशहूर हुए निर्देशक प्रशांत नील की इस ग्रैंड एक्शन फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए सिनेमाघरों में आ रहे हैं।

प्रशांत नील निर्देशित फिल्म ‘सलार पार्ट 1 – सीजफायर’ पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास को उनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ रूप में पेश करती है और दर्शक फिल्म में उनके एक्शन सीक्वेंस और प्रदर्शन को पसंद कर रहे हैं। रिबेल स्टार के नाम से मशहूर प्रभास ने ‘बाहुबली’ के बाद अपने करियर का ये सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। मौजूदा समय के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स में से एक प्रभास ने अद्भुत व्यक्तित्व और एक्शन कौशल से ‘सलार’ में एक अलग चमक बिखेरी है।

होम्बले फिल्म्स से आने वाली ये फिल्म यकीनन बीते साल की बड़ी और ओरिजनल पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर है जिसने ‘केजीएफ चैप्टर 1’, ‘पुष्पा 1’ और ‘बाहुबली 1’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में असाधारण प्रदर्शन किया है। विदेशी बाजार में इसका प्रदर्शन और भी शानदार रहा है। ‘सलार पार्ट 1 – सीजफायर’ के साथ होम्बले फिल्म्स ने लगातार चौथी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है जिसमें ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘कांतारा’ शामिल हैं। निर्देशक प्रशांत नील कहते हैं, ‘फिल्म सीरीज ‘केजीएफ’ के बाद उनसे बड़ी चीजों की उम्मीद की गई थी और उन्होंने ‘सलार’ के जरिए दर्शकों की इस उम्मीद को पूरा किया है।

Related Articles

Back to top button