स्पोर्ट्स

Tokyo Paralympics: बैडमिंटन में प्रमोद भगत की शानदार जीत, उक्रेन के खिलाड़ी को 2-0 से हराया

टोक्यो पैरालंपिक में प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में पुरुषों की सिंगल्स स्पर्धा एसएल-3 में उक्रेन के खिलाड़ी अलेक्जेंडर चिरकोव को सीधे सेटों में 2-0 से हरा दिया। उनसे पहले राहुल जाखड़ 25 मीटर पिस्टल एसएच-1 मिक्स्ड स्पर्धा में पदक जीतने से चूक गए। राहुल फाइनल मुकाबले में पांचवें स्थान पर रहे। उनके अलावा प्राची यादव कैनो स्प्रिंट में शानदार शुरुआत करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। जबकि, बैडमिंटन में सुहास एलवाई ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जर्मनी के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी।

वहीं, तरुण ढिल्लन भी अपना मुकाबला 2-0 से जीतने में सफल रहे। इसके अलावा बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स एसएच-6 स्पर्धा में ग्रुप बी के मैच में कृष्णा नागर ने मलेशिया दीदिन तारसोह को 22-20 और 21-10 से सीधे सेटों में हराकर अगले दौर में जगह बनाई। जबकि, पलक कोहली ने बैडमिंटन की महिला सिंगल्स एसयू-5 स्पर्धा के ग्रुप मैच में तुर्की की खिलाड़ी जेहरा बागलर को सीधे सेटों में हराकर 2-0 से जीत दर्ज की। ताइक्वांडो में अरुणा तंवर को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मैक्सिको की मारिया एस्पिनोजा ने 84-21 से हराया। बैडमिंटन की महिला युगल स्पर्धा में पलक कोहली और पारुल परमार की जोड़ी हार गई। इसके अलावा महिला एकल मुकाबले में भी पारुल की हार हुई। उन्हें चीन की खिलाड़ी चांग ने 2-0 से शिकस्त दी।

टोक्यो ओलंपिक का नौंवा दिन भारतीय दृष्टिकोण से बेहद खास है। आज भारत के कई एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन सभी एथलीटों से पदक जीतने की उम्मीद रहेगी। नौवें दिन भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी, बैडमिंटन, कैनो स्प्रिंट, ताइक्वांडो और शॉटपुट स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे। बीता आठवां दिन भारत के लिए खास नहीं रहा। इस दिन ज्यादातर भारतीय एथलीटों ने निराश किया और कोई भी खिलाड़ी पदक नहीं जीत सका।

पारुल-पलक ने बैडमिंटन में किया निराश

महिलाओं की मिश्रित बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के हाथ निराशा लगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली और पारुल परमार को विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी हुईहुइ और चेंग ने सीधे सेटों में हरा दिया। चीन की खिलाड़ियों ने यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया। अब भारतीय जोड़ी अपना अगला ग्रुप मैच 3 सितंबर को खेलेगी।

Related Articles

Back to top button