राजनीति

भाजपा में कैसे होता है ‘नये नाम’ का चयन ? अध्यक्ष नड्डा ने किया बड़ा खुलासा..

देहरादून (गौरव ममगाईं)। इन दिनों भाजपा नेतृत्व द्वारा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन के रूप में किया गया नया प्रयोग खासा चर्चाओं में है। पीएम नरेंद्र मोदी व पार्टी नेतृत्व ने तीनों राज्यों में सीएम पद की कमान ऐसे व्यक्ति को सौंपी, जिसका नाम चर्चा में था ही नहीं। इस फैसले से कार्यकर्ताओं में उत्साह है तो दूसरी तरफ प्रदेश के दिग्गज नेताओं की माथे पर चिंता की लकीरें भी साफ दिख रही हैं, लेकिन अब सबके जहन में यही सवाल उठ रहा है कि पीएम मोदी व पार्टी नेतृत्व नये नामों का चयन किस आधार पर करता है ?

 अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नये नामों के चयन करने की प्रक्रिया का बड़ा खुलासा कर दिया है। एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि किस तरह पार्टी ने हाल ही में तीन राज्यों में नये सीएम फेस पर फैसला किया। जेपी ने नड्डा ने नये नाम के चयन के लिए कई आवश्यक बातें साझा कीं-

  • सबसे पहले पार्टी देखती है, ऐसे व्यक्ति का चयन हो, जो पार्टी के लिए ईमानदारी से समर्पित रहा हो
  • पार्टी के पास सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का डाटा बैंक तैयार होता है, जिसमें उनकी राजनीतिक व सामाजिक पृष्ठभूमि की जांच की जाती है।
  • राजनीतिक अनुभव भले ही न हो, लेकिन दूरदर्शी एवं स्पष्ट राजनीतिक सोच होनी चाहिए।
  • पार्टी में गुटबाजी में कोई भूमिका न हो, सिर्फ पार्टी हित को सर्वोपरि रखे।
  • पार्टी के बड़े नेताओं की जी-हजूरी नहीं चलेगी, जमीन पर पार्टी के लिए पसीना बहाने वालो को तवज्जो मिलेगी।
  • सीएम की दावेदारी में अपना नाम मीडिया में चलवाने वालों को पार्टी कभी महत्व नहीं देगी
  • लंबे-चौड़े बायोडाटा तैयार करने का भी लाभ नहीं मिलेगा। जो चुपचाप रहकर पार्टी के लिए दिनरात जुटा रहेगा, पार्टी उसको खुद खोज लेगी।

 अब जेपी नड्डा के इस खुलासे के बाद देश को भाजपा की चयन प्रक्रिया तो पता चल गई है, लेकिन इसे जानकर पार्टी के बड़े दिग्गजों की चिंता भी बढ़ना तय है। जाहिर है कि जेपी नड्डा के इस खुलासे के बाद कई राज्यों में भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गजों को अपने राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल दिखने शुरू हो रहे होंगे। वहीं, इससे पार्टी का कार्यकर्ता बेहद उत्साहित होगा।   

Related Articles

Back to top button