राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में विपक्ष के नेता को कहा थैंक्यू

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (05 फरवरी) को लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण (President’s address ) पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of thanks) का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों (opposition parties) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सदन में मौजूद कई विपक्षी सांसद चुनाव लड़ने की हिम्मत भी खो चुके हैं. साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को थैंक्यू बोला, जिसकी चर्चा हो रही है।

पीएम मोदी सदन में लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे थे. इसी दौरान एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को थैंक्यू बोला और पूरा सदन तालियों से गूंजने लगा।

दरअसल, पीएम मोदी परिवारवाद को लेकर कांग्रेस के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साध रहे थे. इस पर विपक्ष के नेता हस्तक्षेप करते हैं, जिस पर पीएम मोदी कहते हैं कि उधर, से दादा बार-बार बोल रहें तो एक बात मैं स्पष्ट कर दूं.

पीएम मोदी ने कहा, “वो अपनी आदत छोड़ नहीं पा रहे हैं और बार-बार कॉमेंट कर रहे हैं, मैं जरा समझा देता हूं. माफ करना अध्यक्ष महोदय मैं जरा समय ले रहा हूं लेकिन ये समझाना भी जरूरी है.”

उन्होंने आगे कहा, “हम किस परिवारवाद की चर्चा कर रहे हैं. अगर किसी परिवार में अपने बलबूते पर जन समर्थन से एक से अधिक लोग राजनीति में प्रगति करते हैं तो उसको हमने कभी भी परिवारवाद नहीं कहा है. हम उस परिवारवाद की चर्चा करते हैं जो पार्टी परिवार चलाता है, जो पार्टी परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है और जिस पार्टी के सभी निर्णय परिवार के लोग ही करते हैं हम उसकी चर्चा करते हैं।

Related Articles

Back to top button