National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे बंगाल का दौरा,कई परियोजनाओं देश को समर्पित करेंगे

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और वहां 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मोदी पश्चिम बंगाल में 2,550 करोड़ रुपये से अधिक की कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और देश को समर्पित करेंगे।

वह हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे और कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने सहित कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल एवं स्वच्छता संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button