अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान की पार्टी PTI के अध्यक्ष परवेज इलाही दोबारा गिरफ्तार

इस्लामाबादः पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष परवेज इलाही को गबन के एक मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा रिहा किए जाने के आदेश के कुछ मिनट बाद शुक्रवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी इलाही को गुजरात जिले के लिए आवंटित विकास निधि के गबन से संबंधित सात करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में एक दिन पहले ही पंजाब प्रांत में उनके आवास के बाहर से गिरफ्तार किया गया था।

‘जीओ’ न्यूज की खबर के मुताबिक, पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री को उनके खिलाफ गुजरांवाला में दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में पंजाब की भ्रष्टाचार-रोधी शाखा (एसीई) के अधिकारियों ने फिर से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, न्यायिक मजिस्ट्रेट गुलाम मुर्तजा विर्क ने अपने आदेश में कहा, ‘‘परवेज इलाही अगर किसी और मामले में वांछित नहीं हैं तो उन्हें रिहा किया जाए।” इससे पहले दिन में, 77 वर्षीय नेता इलाही ने खुद के निर्दोष होने का दावा किया और कहा कि वह पाकिस्तानी सेना के ‘‘समर्थक” है। अदालत में पेशी से पहले पत्रकारों से बात करते हुए इलाही ने कहा, ‘‘मैं निर्दोष हूं और पाकिस्तानी सेना का समर्थक हूं।”

Related Articles

Back to top button