राज्यराष्ट्रीय

PM सुरक्षा चूक मामले पर पंजाब सरकार की रिपोर्ट, पुलिस कर्मियों के तालमेल की कमी के चलते ये सब हुआ

चंडीगड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर पंजाब सरकार की तरफ से गृह मंत्रायल को रिपोर्ट भेजी गई है। इस रिपोर्ट से एक जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब सरकार ने रिपोर्ट में कहा है कि पुलिस तालमेल की कमी के चलते ये सब हुआ। बठिंडा एसएसपी ने फिरोजपुर एसएसपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया। उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि किसानों का विरोध अचानक हुआ। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और चूक की जांच के लिए पैनल का गठन किया गया है। पंजाब सरकार ने रिपोर्ट में घटनाओं का क्रम भी साझा किया है।

दरअसल, 5 जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। पंजाब सरकार ने गुरुवार रात अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है। बताया जा रहा है कि पंजाब के मुख्य सचिव ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के कारणों का तथ्यों के साथ रिपोर्ट भेजी है।.

जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर में पीएम सुरक्षा में जुटे सीनियर अफसरों से बात कर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे पंजाब में पीएम के दौरे का विरोध हो रहा था। विरोध और प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैयार किया गया था।

Related Articles

Back to top button