स्पोर्ट्स

राचेल हेन्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस उपलब्धि को ​हासिल करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बनी

नई दिल्ली: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में रविवार को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सामना मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा है। ऑस्ट्रेलिया की उपकप्तान राचेल हेन्स (Rachael Haynes) ने अपनी पारी के दौरान 34 रन बनाते ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है। हेन्स अब आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup) के किसी एक सिंगल एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। हेन्स ने इस मामले में न्यूजीलैंड की डेबी हॉकली (Debbie Hockley) का वर्ल्ड​ रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

हॉकली ने यह रिकॉर्ड 1997 वर्ल्ड कप में बनाया था जब उनके बल्ले से 456 रन निकले थे। हॉकली के अलावा ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर ने 1988 के महिला वर्ल्ड कप में 448 रन, न्यूजीलैंड की ही डेबी हॉकली ने 1988 के महिला वर्ल्ड कप में 446 रन और ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 1997 के महिला वर्ल्ड कप में 445 रन बनाए थे। हेन्स ने हॉकली के आंखों के सामने ही उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। हॉकली इस समय इसी टूर्नामेंट में कमेंट्री कर ही हैं। हेन्स इंग्लैंड के खिलाफ जारी फाइनल में 68 रन बनाकर हुईं। उन्होंने 93 गेंदों पर सात चौके लगाए।

35 साल की हेन्स ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए अब तक 6 टेस्ट, 76 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 383, 2517 और 793 रन बनाए हैं। वह वनडे में अब तक दो शतक और 18 अर्धशतक लगा चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 157 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है जबकि इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 137 रनों से धूल चटकार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। साउथ अफ्रीका ने अंतिम गेंद पर भारत का दिल तोड़कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम सभी फॉर्मेट में अपनी छठी खिताब की तलाश में लगी है जब​कि मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के पास इतिहास रचने का मौका है। इंग्लैंड की टीम अगर यह खिताब जीतती है तो वह आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खिताब को डिफेंड करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

Related Articles

Back to top button