अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

एक बार फिर राहुल-प्रियंका ने योगी सरकार पर किया हमला, जानें क्या है मामला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जातीय हिंसा और बलात्कार की घटनाओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी व गोरखपुर में रेप की घटना और आज़मगढ़ में सरपंच की हत्या से स्पष्ट है कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है।

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है। अब एक और भयानक घटना- सरपंच सत्यमेव ने दलित होकर सर्वणों की बात नहीं मानी, तो उनकी हत्या कर दी गयी। सत्यमेव जी के परिवारजनों को संवेदनाएं।”

वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “बुलंदशहर, हापुड़, लखीमपुर खीरी, और अब गोरखपुर। लगातार इस तरह की घटनाओं से ये साबित होता है कि महिलाओं को सुरक्षा देने में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है। अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं है। उसी का परिणाम है कि महिलाओं के खिलाफ वीभत्स घटनाएं घटती ही जा रही हैं।” उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन न तो सुरक्षा दे पा रहे हैं और न ही उचित कार्रवाई कर पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button