टॉप न्यूज़दिल्लीराज्य

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर फिर एक्शन में ED, दिल्ली-पंजाब सहित 35 ठिकानों पर पड़ी रेड

ED Action in Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े धन संशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम 35 जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है. ईडी की टीम दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में छापेमारी कर रही है.

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप है कि उसने 2021-22 की आबकारी नीति के तहत घोटाले को अंजाम दिया है. मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. सिसोदिया के खिलाफी सीबीआई और ईडी दोनों ने मामला दर्ज किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. सीएम केजरीवाल ने लिखा, ”500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई और ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?”

ईडी ने पिछले 16 सितंबर को 6 राज्यों के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले 6 सितंबर को भी कई राज्यों के ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे थे. वहीं, मामले के एक आरोपी और आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन रणनीतिकार विजय नायर को दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट 20 अक्टूबर तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज चुका है.

Related Articles

Back to top button