राज्यराष्ट्रीय

चेन्नई: NIA की कई जगहों पर छापेमारी, ISIS के लिए फंड जुटाने का है शक

नई दिल्ली. सुबह की नदी खबर के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज यानी गुरुवार को चेन्नई (Chennai) के कई जगहों पर जमकर छापेमारी (Raid) की है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ISIS के लिए प्रचार और फंड जुटाने के एक केस में जमकर छापेमारी की गई है। गौरतलब है कि इस हाई प्रोफाइल मामले में मुख्य आरोपी पहले से ही जेल में कैद है।

गौरतलब है कि NIA ने बीते 9 मई को गैंगस्टर छोटा शकील के साथी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को सोमवार सुबह मुंबई में हिरासत में ले लिया था। एजेंसी ने इससे पहले भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की थी।

तब इस बात बताया गया था कि कई हवाला ऑपरेटर और मादक पदार्थ तस्करों के कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध हैं। वहीं इस साल फरवरी में प्रवर्तन ED ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले की जांच के दौरान कुरैशी से भी पूछताछ भी की थी।

Related Articles

Back to top button