मनोरंजन

100 करोड़ फीस वाले एक्टर संग फिल्म बनाएंगे राजामौली, हनुमान से इंस्पायर्ड है रोल, 3 पार्ट में होगी रिलीज

मुंबई: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ मिलकर कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट काफी महंगा है. हालांकि, अभी ये फिल्म अपने स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है.

अब बात करें फिल्म के कॉन्सेप्ट की तो ताजा रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म में महेश बाबू का किरदार काफी अनोखा है. जी हां, इस बार एक्टर बजरंगबली के किरदार में नजर आएंगे. बताया ये भी जा रहा है कि फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है. अभी तक फिल्म का कोई नाम डिसाइड नहीं हुआ है.

अनटाइटल्ड फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर जा सकती है. हालांकि, इसको लेकर अभी किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. खास बात ये भी है कि फिल्म की कहानी पूरी तरह वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. इस कहानी को किसी कल्पना के आधार पर नहीं लिखा गया है.

वहीं, पिंकविला की एक रिपोर्ट ने महेश बाबू की इस फिल्म के कथानक पर ज्यादा फोकस किया है. जिसमें कहा गया है कि ये कहानी भारतीय पौराणिक कथाओं और महाकाव्यों से तत्वों को उधार लेती है. इतना ही नहीं, एक सोर्स का ये भी कहना है कि राजामौली को रामायण और महाभारत से प्रेरणा लेना पसंद है. वो अक्सर भारतीय संस्कृति से जुड़ी कहानियों पर ही फिल्में बनाना पसंद करते हैं.

Related Articles

Back to top button