राज्य

राजस्थान सरकार इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग का दे रही मौका, चेक करें डिटेल

अगर आप राजस्थान में रहते हैं और इंजीनियरिंग, मेडिकल या फिर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। राजस्थान सरकार आपको फ्री कोचिंग का मौका दे रही है। दरअसल, जरूरतमंद स्टूडेंट्स को उनके करियर में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की थी।

इसके तहत, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सहित अन्य प्रवेश परीक्षा के लिए विभिन्न वर्गों के 10 हजार स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ देने के लिए मंजूरी दी थी। इसके तहत राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10 सितंबर से और 24 सितंबर, 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार कोचिंग का लाभ पाने के लिए अपने आवेदन sso portal ( https://sso.rajasthan.gov.in ) द्वारा SJMS SMS APP पर 24 सितंबर तक भेज सकते हैं।

इसके अलावा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 जल्द ही जारी होने की संभावना है। ऐसे में स्टूडेंट्स ध्यान दें कि परीक्षा के लिए बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, राजस्थान (Board of Secondary Education, Rajasthan) आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reetbser21.com पर विजिट करते रहें, जिससे लेटेस्ट अपडेट मिल सके। वहीं यह लिखित परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को राज्य भर में आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा में करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button