राजस्थान रॉयल्स के अब संजू सैमसन कप्तान, स्टीव स्मिथ बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 में 20 जनवरी तक सभी फ्रेंचाइजी को बताना था कि वो किन प्लेयर्स को रिटेन करेंगी और किन्हे रिलीज करेंगी. इस दौर में खबर मिली कि राजस्थान रॉयल्स ने टीम कप्तान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है और अब युवा बल्लेबाज संजू सैमसन टीम के नए कप्तान होंगे.
इससे अब स्टीव स्मिथ नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे. वैसे पिछले सीजन में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ही ये कयास लगने लगे थे कि टीम मैनेजमेंट कुछ बदलाव कर सकता है. 26 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे. केरल से सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भाग ले चुके संजू सैमसन हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे.
संजू सैमसन ने आईपीएल-2020 में 28.84 के औसत से 375 रन बनाये थे जबकि स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहतरीन नहीं रहा था. वैसे बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज में एक शतक मारने वाले स्मिथ स्पिनर के सामने जूझते दिखे थे. राजस्थान रॉयल्स ने पहली और अंतिम बार 2008 में खिताब जीता था.
रिटेन प्लेयर्स
संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टे, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा।
रिलीज प्लेयर्स
स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुर्रन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos