राशिद खान की पहली गेंद पर लगा चौका, फिर झटके 6 विकेट, 2 बार हैट्रिक से चूके!
टी20 क्रिकेट के किंग खान…राशिद खान (Rashid Khan). अफगानिस्तान के इस लेग स्पिनर ने जब से प्रोफेशल क्रिकेट में कदम रखा है बल्लेबाजों की जैसे शामत सी आ गई है. राशिद खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स में भी अपना दम दिखाया है. राशिद खान ने एक बार फिर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है. राशिद खान ने बिग बैश लीग ( Big Bash League 2021-22 ) के 46वें मैच में हैरतअंगेज गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटक लिए. एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे राशिद खान ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ कहर बरपाया और 4 ओवर में महज 17 रन देकर 6 विकेट चटकाए.
राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat vs Adelaide Strikers) को 71 रनों से हराया. बता दें राशिद का ये इस बिग बैश सीजन में आखिरी मैच था और उन्होंने इस मुकाबले में कभी ना भूलने वाली परफॉर्मेंस दी. दिलचस्प बात ये है कि राशिद खान ने इस मैच में बेहद ही खराब शुरुआत की थी. उनकी पहली ही गेंद पर चौका लग गया था और पहले ही ओवर में इस लेग स्पिनर ने 11 रन दिए थे. हालांकि इसके बाद अगले 3 ओवर में राशिद खान ने महज 6 रन देकर 6 विकेट चटका दिए और ब्रिसबेन हीट महज 90 रनों पर सिमट गई.
राशिद खान के 6 शिकार
राशिद खान को पावरप्ले के बाद गेंदबाजी दी गई थी और उन्होंने पहली ही गेंद र चौका लगवा दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर भी उन्होंने चौका लगवा दिया और उनके पहले ओवर में 11 रन गए. इसके बाद राशिद खान दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए और पूरे मैच पर अपना दबदबा बना लिया. राशिद खान ने दूसरी ही गेंद पर हीजलेट को आउट किया और अगली गेंद पर वो जैक लेहमन का विकेट भी ले गए. हालांकि राशिद खान हैट्रिक नहीं ले पाए.
राशिद खान को अटैक से हटाया गया और 13वें ओवर में उनकी दोबारा वापसी हुई. राशिद खान ने तीसरी गेंद पर विल प्रेस्टविज को आउट कर अपनी तीसरी कामयाबी हासिल की. इसके बाद अपने आखिरी ओवर में राशिद खान ने 3 विकेट चटका डाले. राशिद खान ने दूसरी गेंद पर कुहेनमन को आउट किया. तीसरी गेंद पर उन्होंने मुजीब को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए. अपने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर वो गथरी का भी विकेट ले गए. इस तरह राशिद खान ने विकेटों का सिक्सर लगा दिया.