राज्यराष्ट्रीय

क्रूज पर रेव पार्टी: आर्यन का नाम कंफर्म, शौंक के लिए ट्राए किया था ड्रग्स फोन पर चैट्स खंगाल रही NCB

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारा और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी चल रही थी। इस क्रूज पर यात्री बनकर पहुंची एनसीबी की टीम ने मौका पाते ही ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया और लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। इस पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस से जुड़े लोग शामिल हुए थे।

वहीं इस पार्टी में शाहरुख के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे, NCB के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। NCB आर्यन खान से पूछताछ कर रही है। एनसीबी ने आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उनके चैट्स खंगाले जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि रेव पार्टी में आर्यन की भूमिका क्या थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पर छापा मार हाईप्रोफाइल रेव पार्टी का भांडाफोड़ किया। खबर के अनुसार पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा। छापेमारी में कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं।रेव पार्टी में बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे। एनसीबी इस मामले में आर्यन से पूछताछ कर रही हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार सुपरस्टार के बेटे ने कबूल किया कि वो इस पार्टी का हिस्सा था और उससे गलती हुई, ये भी उसने माना है। इतना ही नहीं उन्होंने शौकिया तौर पर ड्रग्स सेवन की बात कबूली है। अब 2 वकील NCB दफ्तर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सुपरस्टार के बेटे के बचाव में यह टीम आई है। इस क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के आयोजनकर्ताओं को NCB ने समन भेजा है। NCB सूत्रों के मुताबिक 6 लोगों ने मिलकर यह ड्रग्स पार्टी आयोजित की थी सभी को 11:30 बजे NCB के सामने पेश होने को कहा गया है।

इससे पहले कहा गया था कि एनसीबी से पूछताछ में आर्यन ने ये भी दावा किया कि उस पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था। सूत्रों ने ये भी बताया कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है इस पूरे मामले में आर्यन ने NCB को बताया कि पार्टी में शामिल होने के लिए उसे किसी तरह का भुगतान नहीं किया गया था। आर्यन ने कहा कि वह एक गेस्ट के तौर पर पार्टी में शामिल हुआ था। आर्यन ने यह भी कहा कि ऑर्गनाइजर ने उसके नाम पर कई लोगों को इस पार्टी में बुलाया था। फिलहाल एनसीबी अधिकारी आर्यन समेत हिरासत में लिए गए अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले में तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है जो दिल्ली से हैं। एनसीबी अधिकारियों को इस रेव पार्टी में एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button