व्यापार

RBI ने नियमों का उलंघन करने वाले 8 बैंकों पर लगाया 12 करोड़ रुपये का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को आठ सरकारी बैंकों पर 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इन सभी बैंकों ने नियमों का पालन नहीं किया है, जिसकी वजह से यह जुर्माना लगाया गया है।
चालू खातों का नहीं किया रखरखाव
आरबीआई ने चालू खातों को का सही से रखरखाव नहीं करने, दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने और बैंकों द्वारा शो कॉज नोटिस का जवाब नहीं देने पर यह जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है।
इन बैंकों पर लगा जुर्माना
जिन बैंकों पर आरबीआई ने जुर्माना लगाया है उनमें इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
इतनी है राशि
बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इलाहाबाद बैंक पर दो करोड़ रुपये; यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा पर 1.5 करोड़ रुपये; ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और कॉर्पोरेशन बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button