उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

फिर से लैपटॉप बांटेंगे अखिलेश यादव

संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के 50, यूपी के 51 टापर्स को देंगे तोहफा

अखिलेश यादव पूर्व सीएम यूपी (फाइल)

लखनऊ/आजमगढ़, 28 जून दस्तक (ब्यूरो): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। अखिलेश यादव हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को लैपटाप का तोहफा देंगे। इसके साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 छात्रों को भी उन्होंने लैपटॉप देने का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने वर्ष 2012 में लैपटॉप वितरण योजना लागू की थी। तब वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। उस दौरान 18 लाख छात्र-छात्राओं में लैपटॉप बांटे गए थे। अब अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद हैं। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है।

फाइल

आजमगढ़ के ऋषभ सिंह हैं छठे पायदान के टॉपर

गौरतलब है कि आजमगढ़ जिले के ऋषभ सिंह ने यूपी में छठा स्थान प्राप्त किया है। अब सांसद अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र के 50 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ इन्हे भी लैपटॉप देकर सम्मानित करेंगे। इसके अलावा वे पूरे उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को भी लैपटाप देंगे।

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कहा-छात्रों को मिलेगी मदद

अखिलेश के इस ऐलान पर आजमगढ़ के सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सपा मुखिया का यह फैसला उनकी दूरदर्शी विचारधारा को दर्शता है। सामान्य परिवारों के छात्र-छात्राएं जो अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिये कदम रख रहे हैं उन्हें इससे मदद मिलेगी। लैपटॉप देने का उनका यह निर्णय छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन का काम करेगा। समाजवादी पार्टी आजमगढ़ उनके इस रचनात्मक निर्णय का स्वागत करती है।

Related Articles

Back to top button