उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

पीए की अपील से एहतियात बरतने लगी है यहां की जनता

नई दिल्ली, गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर गोरखपुर में गजब की जागरूकता देखने को मिल रही है। तकरीबन आधा दर्जन अपार्टमेंट्स के बाशिंदों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। मानो यहां के अपार्टमेंट्स के लोगों ने कोरोना वायरस निजात पाने की कसम खाली हो।

देवरिया बाईपास स्थित कादंबिनी हाइट्स अपार्टमेंट में रहने वाले 58 परिवारों के सदस्यों ने बैठक कर यहां के नियमों में कई बदलाव किये हैं। लोगों की अधिक आवाजाही वाले स्थान को दिन में तीन बार सेनेटाइज कर रहे हैं। लिफ्ट के बटन के पास टूथ पिक लगाकर बटन दबंर से रोक दिया गया है। इतना ही नहीं, चिकित्सक डॉ. दिलीप वर्मा और डॉ. सीमा वर्मा समेत अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य चिकित्सक बीमार लोगों की देखभाल में जुटे हैं।

मेडिकल रोड स्थित वृंदावन अपार्टमेंट में रहने वाले 40 परिवारों में भी कोरोना को लेकर सतर्कता बनी है। यहां गार्ड के पास सेनेटाइजर रख प्रवेश के दौरान ही अपार्टमेंट में रहने वालों को सेनेटाइज किया जा रहा है। यहां के विकास जालान का कहना है कि गार्ड को बाहर से आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं देने का निर्देश भी दिया गया है। यहां के परिवार की संतुष्टि के बाद ही प्रवेश मिल रहा है। सामूहिक बैठकें बन्द हैं।

तारामंडल स्थित जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट में रहने वाले तकरीबन 100 परिवार भी काफी सतर्क हैं। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन डॉ. अमरेश सिंह और सचिव प्रोफेसर राकेश तिवारी ने चार दिन पहले से प्ले रूम और जिम बंद रखा हुआ है। इसमें सबी की स्वीकृति है। नियमित साफ सफाई और फागिंग हो रही है। इस अपार्टमेंट में 15 से 20 की संख्या में चिकित्सक एवं 32 की संख्या में दो सेवानिवृत कुलपति एवं 30 से अधिक की संख्या में प्रोफेसर निवास करते हैं। लोगों ने सुबह की सैर भी बंद कर दी है।

हरिहर प्रसाद दुबे मार्ग स्थित अम्बेश्वरी पैराडाइज में 90 परिवार हैं। अपार्टमेंट के लोगों ने कोरोना से जागरूकता के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है। जिससे सभी तक आसानी से जागरूकता संदेश पहुंचाया जा रहा है। घरों के बुजुर्गों पर विशेष नजर है। अपार्टमेंट में डॉ. ओंकार राय, डॉ. प्रीति मल्ल और डॉ. डीके राय सरीखे प्रतिष्ठित चिकित्सक जरूरी चिकित्सकीय सलाह के लिए उपलब्ध हैं। यहना भी गेट से लेकर फ्लैट्स के बाहर सेनेटाइजर रखा गया है।

बेतियाहाता के सर्राफा रेसीडेंसी में रहने वाले ज्यादा सतर्क हैं। बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर रोक तो नहीं है, लेकिन सुरक्षा के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो रहा है। गार्ड को हैंड सैनीटाइजर के साथ ही थर्मल स्कैनर भी दिया गया है। आने वाले एक-एक का हाथ सैनीटाइज हो रहा है और उनका तापमान भी लिया जा रहा है। सोसाइटी के अध्यक्ष कश्यप अग्रवाल का कहना है कि गार्ड के पास सेनेटाइजर रखा गया है। सभी आने-जाने वालों को सेनेटाइज कर और पर्याप्त पूछताछ के बाद ही एंट्री दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button