व्यापार

Renault Duster फेसलिफ्ट का इंतज़ार खत्म, मार्च 2016 में होगी लॉन्च

renault-duster-amt_650x488_81455687733दस्तक टाइम्स एजेंसी/ Renault Duster फेसलिफ्ट का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। इस कार को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान भी शोकेस किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है और इसे मार्च 2016 तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

Renault Duster फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में 31 नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जिसमें ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स भी शामिल है।

Renault ने साल 2012 में पहली बार Duster को भारत में लॉन्च किया था जिसके बाद से ही इस कार को खासा पसंद किया जाता रहा है। हालांकि इस बीच कंपनी ने गाड़ी में छोटे-मोटे बदलाव किए लेकिन इसके फेसलिफ्ट मॉडल में कई नई चीजों को शामिल किया गया है।

लुक की बात करें तो नई Duster पहले से ज्यादा प्रीमियम नज़र आ रही है। गाड़ी में नया ट्विन स्लैट क्रोम ग्रिल, नया हॉक आई क्लस्टर हेडलैंप, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ नया फ्रंट बंपर और स्किड प्लेट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, 5-स्पोक एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, नया साइड स्कर्ट और बड़ा रूफ रेल गाड़ी को एक स्पोर्टी लुक भी दे रहे हैं।

बाहरी बनावट की तरह ही इस एसयूवी के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसमें, नया मीडिया नेविगेशन सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, ऑटो अप/डाउन एंटी-पिच विंडो, नया सीट कवर, क्रूज़ कंट्रोल और स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इन फीचर्स की वजह से Renault Duster बाज़ार में Hyundai Creta और Nissan Terrano को मज़बूती के साथ टक्कर देगी।

Renault Duster फेसलिफ्ट 1.5-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसके डीज़ल इंजन को दो तरह से ट्यून किया गया है। जिसमें एक 84 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देता है और दूसरा 108 बीएचपी की ताकत और 245Nm का टॉर्क देता है। वहीं, पेट्रोल इंजन 103 बीएचपी की ताकत और 148Nm का टॉर्क देता है।


नई Duster में सबसे खास इसका 6-स्पीड Easy-R ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स है जो पहली बार इस एसयूवी में लगाया गया है। Renault Duster AMT का मुकाबला Nissan Terrano, Ford EcoSport, Maruti Suzuki S-Cross और जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Vitara Brezza से होगा।

 

Related Articles

Back to top button