नई दिल्ली: राजस्थान में मानगढ़ पहाड़ी को 1500 भील आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद में राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है। यह रिपोर्ट राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने तैयार की है । राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष तरुण विजय ने इससे जुड़ी रिपोर्ट को हाल ही में अर्जुन राम मेघवाल को सौंपा है जो भारत के संस्कृति राज्य मंत्री हैं।
गौरतलब है कि 17 नवंबर 1913 को ब्रिटिश सेना ने 1500 भील आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को बेरहमी से मार डाला था। ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने से जुड़ी रिपोर्ट को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने की बात केंद्र सरकार ने की है।
आपको बता दें कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की पहाड़ी मानगढ़ का दौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उस वक्त किया था जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस समय स्थानीय भील आदिवासियों ने मानगढ़ पहाड़ियों को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की थी।