उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराज्यलखनऊ

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से कामगारों के रोजगार की करें समीक्षा: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: योगी सरकार ‘मिशन रोजगार’ के तहत विभिन्न सेक्टर में चरणवार तरीके से लोगों को सेवायोजित करने के कार्य में तेजी से जुट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ इसकी समीक्षा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में उन्होंने औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त (आईआईडीसी) को सभी जनपदों में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग करके कामगारों व श्रमिकों को रोजगार देने की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने रविवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार लोगों को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिये संकल्पबद्ध है।

इसके लिए प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी उन्हें स्वावलम्बी बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने एफपीओ स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए कृषि विभाग सक्रियता से कार्य करे।

यह भी पढ़े:- कन्नौज: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और उनकी पत्नी की मौत की सड़क दुर्घटना में मौत – Dastak Times 

किसान आन्दोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों के प्रशासन को संवाद बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सड़कों पर जाम न लगने पाए। उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शीतलहर को देखते हुए सभी जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये जाएं। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में रैन बसेरों की व्यवस्था करायी गई है। प्रत्येक जनपद में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कोई खुले में न सोए। यदि कोई ऐसा दिखे तो उसे रैन बसेरे तक पहुंचाया जाए।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button