स्पोर्ट्स

आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी: ईएमएल और इलाइट क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीते

भोपाल : रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियंस ट्राफी 2022 के कार्पोरेट ग्रुप के मध्य आज दो मैच खेले गए. पहला मैच आज ईएमएल विरुद्ध अलीशा इंटरप्राइजेस के मध्य खेला गया। ईएमएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ईएमएल बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज अरबाज उद्दीन ने 55 गेंद पर 74 रन, जैद ने 23 गेंद पर 58 रन, और सुमित तनेजा के 36 गेंद पर 35 रनों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन का लक्ष्य रखा। अलीशा इंटरप्राइजेस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए परमार ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, शाहिद सलमान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीशा इंटरप्राइजेस की टीम 18.5 ओवर में 10 विकेट पर 161 रन ही बना पाई। बल्लेबाज शाहिद सलमान के 22 गेंद पर 48 रन, हातम ने 25 गेंद पर 30 रन और अभिषेक सांगवान ने 17 गेंद पर 17 रन बनाए। ईएमएल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरबाज उद्दीन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट, शोएब अख्तर 3.5 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट और धर्मेन्द्र ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट झटके। ईएमएल ने 24 रन से जीत दर्ज की। ईएमएल के आलराउंडर अरबाज उद्दीन को दोहरे प्रदर्शन के लिये विश्वविद्यालय के अकाउंट विभाग के अकाउंट एग्जिक्यूटिव ओमप्रकाश और भरत कुमार बंदे के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया।

वहीं आज दूसरा मैच इलाईट क्रिकेट क्लब और मास्टर 11 के मध्य खेला गया. इलाईट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इलाईट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज नितिन ठाकुर के 13 गेंद पर 22 रन आनंद बाथम के 15 गेंद पर 16 रन और अभिषेक वर्मा के 15 गेंद पर 16 रन की बदौलत 18.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 146 रन बनाए. वहीं मास्टर 11 के गेंदबाज मनोज मनमानी ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट अभिषेक गौर ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट और निक्कू ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट झटके.लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर 11 के बल्लेबाज नायक खन्ना ने 40 गेंद पर 31 रन विवेक आर्य ने 18 गेंद पर 17 रन और विकास ने 11 गेंद पर 16 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 102 रन ही बना सकी. लाइट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिषेक वर्मा ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट विक्रांत कोहली ने 4 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट और अनन बाथम ने चार ओवर में 17 रन 1 विकेट लिया. लाइट क्रिकेट क्लब ने यह मैच 44 रनों से जीत लिया. इलाइट क्रिकेट क्लब के अभिजीत परुलेकर को बेहतरीन स्टंपिंग और रन आउट हेतु विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार सुखेंद्र सिंह गहरवार और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया.

Related Articles

Back to top button