जूनियर राष्ट्रीय जूडो के अंतिम दिन रोहन ने यूपी के लिए जीता रजत पदक
लखनऊ। यूपी के रोहन विश्नोई ने राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के अंतिम दिन 100 किग्रा से अधिक भार वर्ग में रजत पदक पदक जीता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में संपन्न इस चैंपियनशिप में बालक वर्ग में हरियाणा की टीम तीन स्वर्ण व 5 कांस्य पदक जीतकर पहले स्थान पर रही, वहीं पंजाब ने 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 3 कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में हरियाणा व बालिका वर्ग में मणिपुर को पहला स्थान
बालिका वर्ग में मणिपुर की टीम 3 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक के साथ पहले व दिल्ली दो स्वर्ण पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रही। बेस्ट जूडोका बालक वर्ग में राजस्थान के दिव्यांश पुरी और बालिका वर्ग में गुजरात की अल्फा बने। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसएन साबत (आईपीएस, एडीजी, लखनऊ) ने किया।
अंतिम दिन की स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैः-
बालक (100 किग्रा से कम):-स्वर्णः दीपक (दिल्ली), रजतः अदनान (महाराष्ट्र-ए), कांस्यः जोबनदीप (पंजाब) व संजय एस.(हरियाणा)।
बालक (100 किग्रा से ज्यादा):स्वर्णः यश गंगहास (हरियाणा), रजतः रोहन विश्नोई (यूपी), कांस्यः रितिक (पंजाब) व श्रीमन (तमिलनाडू)।
बालिका (78 किग्रा से कम):-स्वर्णः इंदुबाला (मणिपुर), रजतः मनप्रीत कौर (पंजाब), कांस्यः सम्पदा (महाराष्ट्र)।
बालिका (78 किग्रा से ज्यादा):स्वर्णः मुस्कान राठी (दिल्ली), रजतः मुस्कान (हरियाणा), कांस्यः शाम्भवी (महाराष्ट्र) व अमीशा (मध्य प्रदेश)।