स्पोर्ट्स

इंदौर वनडे में रोहित-कोहली नहीं खेलेंगे,रजत पाटीदार करेंगे डेब्यू!

इंदौर : भारतीय टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलने उतरेगी. टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम कई अहम बदलाव के साथ उतर सकती है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने यह सलाह दी है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा को तीसरा वनडे मैच नहीं खेलना चाहिए. ऐसा क्यों कहा जा रहा है और अगर ऐसा होता है तो किस तरह की तस्वीर बन सकती है, जानिए…

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है और 2-0 से आगे चल रही है. तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. माना जा रहा है कि भारतीय टीम कई बदलावों के साथ यहां उतर सकती है, जिन प्लेयर्स को अभी तक मौका नहीं मिला है उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे में बेंच स्ट्रेंथ को चेक कर सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिल सकता है. वह किंग कोहली की जगह तीन नंबर पर खेल सकते हैं. वहीं शुभमन गिल की जगह ईशान किशन हिटमैन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.

तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन, रोहित शर्मा, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज.

Related Articles

Back to top button