स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा ने किया खुलासा, पिछले दो साल से रिवर्स स्विप की कर रहे थे प्रैक्टिस

इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन हिटमैन रोहित शर्मा ने तीसरे इंडिया अफगानिस्तान टी 20 मैच के बाद ये खुलासा किया है कि वे पिछले दो साल से रिवर्स स्विप की प्रैक्टिस कर रहे थे। दरअसल तीसरे और फाइनल टी 20 मुकाबले (कल के मैच ) में उन्होंने कुछ बेहतरीन रिवर्स स्विप ( Reverse sweep) शॉट्स लगाए। वैसे तो रोहित शर्मा को पुल शॉट का बादशाह माना जाता है, लेकिन वो लगातार प्रयास करते रहे हैं कि उनके शॉट्स में विविधता दिखे।

रोहित शर्मा के शॉट्स से जुड़ा एक और प्रसंग है। एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने उनसे पूछा कि वे यॉर्कर गेंद पर भी आसानी से छक्का कैसे लगा लेते हैं। मंधाना ने कहा कि मैंने कई बार आपके शॉट की नकल करने की कोशिश की, लेकिन फेल हो गई। मंधाना ने कहा कि आप कैसे यॉर्कर होती गेंद को बल्ले का फेस थोड़ा खोलकर प्वाइंट के ऊपर से छक्का लगा देते हैं। इस पर रोहित ने कहा कि वो फेवरेट शॉट है मेरा और मैं हमेशा नेट प्रैक्टिस में सबसे ज्यादा प्रैक्टिस उसी शॉट को और ज्यादा परफेक्ट बनाने के लिए करता हूं.

बल्लेबाजी के लिए रोहित का एक ही मूलमंत्र है कि ओपनिंग करने आए हो तो याद रखो कि 50 ओवर मिले हैं खेलने के लिए। उनका कहना है कि इस माइंडसेट के साथ आप जाएंगे तो बड़ी पारी अपने आप खेल पाएंगे। उनका कहना है कि मैं पहले 10 ओवर बहुत सावधानी से खेलता हूं, क्योंकि इसी दौरान मैं आउट हो सकता हूं। 10 ओवर के बाद मुझे आउट करने के लिए गेंदबाज को मेरी गलती का ही इंतजार करना होता है।

Related Articles

Back to top button