मनोरंजन

‘सिंघम 3’ को लेकर Rohit Shetty ने दिया अपडेट, फिल्म की फैन फॉलोइंग को लेकर कही यह बात

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म मेकर रोहित शेट्टी इन दिनों टीवी के सबसे खतरनाक स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, खबर है कि डायरेक्टर ने अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम 3’ पर काम शुरू कर दिया है। उनकी इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। रोहित शेट्टी और अजय देवगन के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

साल 2011 में आई रोहित शेट्टी की सिंघम ने बॉक्स ऑफिस शानदार कलेक्शन किया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए साल 2014 में फिल्म का सीक्वल ‘सिंघम रिटर्न्स’ को भी दर्शकों से काफी प्यार मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 219 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं, अजय देवगन एक बार फिर सिघम अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो गया है।

इसके बारे में और जानकारी साझा करते हुए रोहित ने कहा कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी तो वे बहुत खुश हुए और वो इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। डायरेक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स को लेकर भी काफी चर्चे में हैं। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी नजर आने वाले हैं।

सीरीज के बारे में आगे बताते हुए रोहित ने कहा, ‘यह लगभग एक फिल्म की शूटिंग जैसा था। मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं क्या कर रहा हूं। यह एक फिल्म की शूटिंग करने जैसा ही लग रहा था। मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज को दर्शक मेरी बाकी फिल्मों की तरह ही प्यार दिखाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ” सिंघम 3 को लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। मुझे उम्मीद है कि सिंघम के फैंस इस फिल्म को भी बाकी फिल्मों की तरह ही पसंद करेंगे। इसके लिए हम जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button