Rose बुके और डायमंड रिंग छोडिय़े…अब इन तरीकों से करें प्रपोज
अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को मैरिज के लिये प्रपोज करने वाले हैं तो हमारे ये यूनिक टिप्स जरूर अपनाये।
क्या आपको नही लगता कि कैंडल लाइट डिनर, डायमंड रिंग, रोज बुके और रोमांटिक म्यूजिक केसहारे अपने प्यार का इजहार करने का तरीका थोड़ा आउटडेटेड हो गया है? अब हमें प्रपोज करने के लिये कुछ तो यूनीक ट्राई करना होगा। यकीन मानिये हमारे इन टिप्स से आपकी गर्लफ्रेंड मैरिज प्रपोजल एक्सेप्ट करने में एक मिनट की भी देरी नही लगाएंगी। तो आज हम आपको ऐसे ही पांच प्रपोज करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं।
1. जरा सोचिए, आप उनके साथ एक बेहद डरावनी फिल्म देखने हॉल में गए। फिल्म का एक अहम सीन आने वाला है, सस्पेंस से पर्दा उठने ही वाला है कि डर के मारे उनका बुरा हाल हो जाता है और वो घबराकर आपका हाथ जोर से पकड़ लेती हैं ऐसे में आप उस मौके का फायदा उठाये और तुरंत उन्हें मैरिज के लिये प्रपोज कर दें। फिल्म का क्लाइमैक्स छोड़ उनका सारा ध्यान आपको बातों में आ जाएगा।
लेकिन बात यही खत्म नही होती। ऐसी प्लानिंग करने से पहले फिल्म देखकर खुद पहले ही डिसाइड कर लें कि किस सीन के बाद प्रपोज करना है। कहीं ऐसा न हो कि आप मौका ढूंढते ही रह जायें।
2. समुद्र के किनारे रेत के घरौंदे बनाते समय अचानक से उनके हाथ अपने हाथों में लेकर उन्हें मैरिज के लिये प्रपोज कर दें।
3. किसी हिल स्टेशन पर पहाड़ों के बीच, घने अंधेरे में खुले आसमान के नीचे तारों की छांव में भी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना एक यूनीक आइडिया है।
4. जिसे भी आप प्रपोज करना चाहते हैं उसे किसी बंजी जंपिंग स्पॉट पर ले जाये। बंजी जंपिंग डर और रोमांच से भरा ऐसा कारनामा है जिसे करने में अच्छे-अच्छे के पसीने छूट जाते हैं। तो अगर हिम्मत हैं तो आप भी इसी आजमाये और खुली हवा में जोर-जोर से चिल्लाकर प्यार वाले वो तीन जादुई शब्द बोलकर अपने प्यार का इजहार कर दें।
5. रफ्तार और रोमांस का कॉम्बो कैसा लगता है आपको? अगर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफे्रंड भी कार-बाइक रेस की शौकीन हैं तो आप रेस ट्रैक प्रपोजल ट्राई कर सकते हैं। हार्टबीट दोनों में बढऩा तय है। इसके लिये आपको रेस ट्रेक पहले से बुक करवाना पड़ेगा। इससे दुर्घटना का खतरा नही रहेगा। आप चाहें तो हर टर्न पर प्यार भरी बातें या अपने गर्लफ्रेंड के साथ खींची गया सेल्फी लगवा सकते हैं। इससे आपकी गर्लफ्रेंड इतनी इम्प्रेस हो जाएंगी कि शादी के प्रपोजल को तुरन्त स्वीकार कर लेंगी।