टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

शतक से चूके रोस्टन चेज, होप का भी कमाल, वेस्टइंडीज की दमदार जीत

लखनऊ। सलामी बल्लेबाज शाई होप (नाबाद 77) के शानदार अर्धशतक, छह रन से शतक से चूके रोस्टज चेज (94) की शानदार पारी के साथ होल्डर व शेफर्ड की धारदार गेंदबाजी के सहारे वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी। अटल इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गये मैच में अफगान टीम इकराम अलिखित (58) व रहमत शाह (61) के अर्धशतकों के बावजूद 45.2 ओवर में 194 रन ही बना सकी। जवाब में वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेज (94) और होप (नाबाद 77) के बीच तीसरे विकेट के लिये 163 रन की साझेदारी की चलते वेस्टइंडीज ने 46.3 ओवर में तीन विकेट पर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पहले वनडे में अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी

अफगानिस्तान द्वारा मिले 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई कैरेबियाई टीम शुरू में लड़खड़ा गई और उसके दो बल्लेबाज एविन लुईस (07) और शिमरोन हेटमेयर (03) केवनल 25 रन पर आउट हो गए। ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अपने तीसरे ओवर में ओपनर एविन लेविस (07) को 12 के कुल स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। वही शिमरोन तेज गेंदबाज नवीन उल हक की खूबसूरत आउटस्विंग गेंद पर विकेटकीपर इकराम अलीखिल को कैच थमा बैठे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज शाई होप ने मिलकर 163 रनो की मजबूत साझेदारी करके अफगानिस्तानी गेंदबाजों के होश उड़ा दिये। दोनों ने एक-एक, दो-दो रन लेने के साथ-साथ बाउंड्री भी बटोरी। चेज को 94 रन (115 गेंद, 11 चैके) के निजी स्कोर पर मुजीब उर रह्मान ने बोल्ड किया। अफगानिस्तान के लिये मुजीब उहज्मान ने दो और नवीन उल हक ने एक विकेट झटका।

रोस्टन चेज (94) और होप (नाबाद 77) ने की तीसरे विकेट के लिये 163 रन की साझेदारी

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और अफगानिस्तान को 194 रन पर रोक दिया। अफगान टीम की पारी की शुरूआत करने आए हजरतउल्लाह जजई (9) को तेज गेंदबाज शेल्डन कोर्टेल ने अपनी इनस्विंग गेंद पर आउट किया। वहीं जावेद अहमदी (5) भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें जेसन होल्डर की गेंद पर निकोलस पूरन ने कैच लपक कर उनकी पारी का अंत किया। उस समय टीम का स्कोर 15 रन था। उसके बाद अभ्यास मैच में 47 रन की पारी खेलने वाले रहमत शाह ने इकराम अलीखिल के साथ संभल कर खेलते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनो की सधी शुरूआत से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा हुई।
इसी बीच इकराम अलिखिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और रहमत के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी की। इसी बीच रहमत शाह ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। इकराम अलिखिल (58 रन, 62 गेंद, 6 चैके, एक छक्का) 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन चुराने के चक्क्र में रन आउट हो गए। इकराम एविन लेविस के एक थ्रो का शिकार हो गए। वहीं 27वंे ओवर की तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले नजीबुल्लाह जादरान रोस्टन चेज की गेंद पर शाॅट खेलने के चक्कर में जेसन होल्डर को स्लिप पर कैच थमा बैठे। रहमत शाह ने 80 गेंदों पर छह चैको व एक छक्के की सहायता से 61 रन बनाए। रहमत शाह की पारी का अंत तब हुआ जब वह रोस्टन चेज की गेंद पर शाॅट खेलने के चक्कर में होल्डर के हाथों लपके गए। मो.नबी (1) के रूप में अफगान टीम का छठां विकेट गिरा। नबी का कैच थर्डसमैन पर कोर्टेल ने लपका। इसके बाद अभ्यास मैच में 35 रन खेलने वाले असगर 52 गेंदों पर 35 रन जोड़ने के बाद रन आउट हो गए। वहीं गुलाबुद्दीन नायब ने 17 रन बनाए। इसी बीच कप्तान राशिद खान खाता भी नहीं खोज सके। वेस्टइंडीज से जेसन होल्डर, रोस्टन चेज और पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट झटके। टीम की जीत में रोस्टन चेज को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने दो विकेट झटकने के साथ 94 रन भी बनाए।

स्कोर बोर्डः-
अफगानिस्तान: हजरतउल्लाह जजई बो शेल्डन कोर्टेल 9, जावेद अहमदी का पूरन बो होल्डर 5, इकराम अलिखिल रन आउट 58, नजीबुल्लाह जार्डन का होल्डर बो रोस्टन चेज 0, मोहम्मद नबी का कोर्टेल बो होल्डर 24, रहमत शाह का होल्डर बो रोस्टन चेज 61, मो.नबी का शेल्डन कोेर्टेल बो होल्डर 1, गुलाबुद्दीन नायब का रोस्टन चेज बो हेल्डन वाल्श 17, राशिद खान का होप बो शेफर्ड 0, असगर अफगन रन आउट 35, नवीन-उल-हक का पोेलार्ड बो शेफर्ड 1, मुजीब उर रहमान नाबाद 0, अतिरिक्तः 7, कुलः 45.2 ओवर में 194 रन पर आल आउट,
विकेट पतनः 1-11 (हजरतउल्लाह जजई, 4.5 ओवर), 2-15 (जावेद अहमदी, 5.5 ओवर), 3-126 (इकराम अलिखित, 26.3 ओवर), 4-126 (नजीबुल्लाह जार्डन, 26.6 ओवर), 5-152(रहमत शाह, 32.3 ओवर), 6-158(मोहम्मद नबी, 35.3 ओवर), 7-191 (गुलाबुद्दीन नइब, 42.5 ओवर), 8-192 (राशिद खान, 43.2 ओवर), 9-194 (असगर अफगन, 44.6 ओवर), 10-194 (नवीन-उल-हक, 45.2 ओवर), गेंदबाजीः शेल्डन कोेर्टेल 7-0-33-1, होल्डर 10-2-21-2, अल्जारी जोसेफ 5-0-42-0, रोमारियो शेफर्ड 6.2-0-32-2, रोस्टन चेज 10-0-31-2, हेडन वाल्श 7-0-33-1
वेस्टइंडीजः ईविन लेविस पगबाधा बो मुजीब उर रहमान 7, शिमरोन हेटमायर का इकराम अलिखित बो नवीन-उल-’हक 3, रोस्टन चेज बो मुजीब उर रहमान 94, साई होप नाबाद 77, निकोलस पूरन नाबाद 8, अतिरिक्तः 8, कुलः 46.3 ओवर में तीन विकेट पर 197 रन,
विकेट पतनः 1-12 (ईविन लेविस, 4.1 ओवर), 2-25 (शिमरोन हेटमायर, 7.4 ओवर), 3-188 (रोस्टन चेज, 43.5 ओवर), गेंदबाजीः मुजीब उर रहमान 10-1-33-2, नवीन-उल-हक 8-1-30-1, राशिद खान 10-0-43-0, मोहम्मद नबी 10-0-44-0, गुलाबुद्दीन नायब 5-0-28-0, जावेद अहमदी 3.3-0-15-0.

Related Articles

Back to top button