स्पोर्ट्स

दूसरे टेस्ट में मिले कुलदीप को जगह : सुनील गावस्कर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से हार मिली. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को टीम में जगह मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़े : भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट : दर्शकों को मैच देखने के लिए मानने होंगे ये नियम

कुलदीप ने जनवरी 2019 में भारत के लिये अंतिम बार टेस्ट खेला था. वही इंग्लैंड के हाथों हार मिलने के बाद टीम मे बदलाव की मांग भी होने लगी है. आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में गावस्कर ने बोला कि वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो ऑफ स्पिनर थे लेकिन ब्रिसबेन में सुंदर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद उन्हें ड्रॉप करना ठीक नहीं होगा.

इस मैच में भी उन्होंने साबित किया कि वो टीम में जगह पाने के काबिल हैं. इस बारे में गावस्कर ने बोला कि टीम इंडिया पहले टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर या शाहबाज नदीम की जगह पर कुलदीप को शामिल कर सकती थी. वैसे वो ये भी मानते हैं कि ब्रिसबेन में सुंदर ने जैसा खेल दिखाया उसके बाद उन्हें ड्रॉप नहीं करना चाहिए.

गावस्कर हालांकि दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को शामिल करने की मांग कर रहे है. वैसे कुलदीप की जगह पर जगह पाने वाले बाएं हाथ के अन्य स्पिनर शाहबाज नदीम ने चार विकेट झटके लेकिन वो लगातार नो-बॉल से परेशान रहे.

उन्होंने आगे बोला कि, अगले मैच में वो कुलदीप यादव को नदीम या सुंदर, किसी की भी जगह टीम में जगह दे सकते हैं. गावस्कर ने आगे बोला कि, स्पिनर्स लय हासिल करने में उत्सुक होते हैं. और इसी उत्साह में वे कई बार नो-बॉल फेंकते हैं. ऐसा अश्विन के साथ हुआ.

काफी टाइम बाद उन्होंने एक नो-बॉल फेंकी. हां, इस बारे में टीम इंडिया को सोचने की जरूरत है. भारत के सामने चौथी पारी में 420 रन का टारगेट था लेकिन पूरी टीम 192 रनों पर ऑलआउट हो गयी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button