टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

RSS के महासचिव ने कहा- व्यक्तिगत स्वतंत्रता के नाम पर अत्याचार करने का किसी को कोई अधिकार नहीं

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव, भैयाजी जोशी ने नागपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर कोई व्यक्तिगत स्वतंत्रता चाहता है, लेकिन किसी को किसी पर ‘अत्याचार’ करने का अधिकार नहीं है। गोलवलकर गुरु जयंती समरोह में बुधवार को उन्होंने कहा, ‘हमने व्यक्तिगत स्वतंत्रता के विचार की कल्पना की है। हर कोई व्यक्तिगत स्वतंत्रता चाहता है। सैद्धांतिक रूप से, कोई भी इसका विरोध नहीं कर सकता। व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि हमें किसी को यातना देने का अधिकार मिल जाता है।’

उन्होंने कहा कि क्षमता के आधार पर, प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने का अधिकार है। लेकिन व्यक्तिगत स्वतंत्रता के नाम पर, आपको हिंसा या भ्रष्टाचार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसलिए, व्यक्तिगत स्वतंत्रता थोड़े समय के लिए होनी चाहिए।

देश में गंदी राजनीति के मुद्दे पर बात करते हुए, आरएसएस के महासचिव ने कहा, ‘अगर कोई देश के हित की बात करे तो कुछ भी राजनीतिक नहीं है। सीमा सुरक्षा का मुद्दा उठाना गलत नहीं है, अगर किसी को लगता है कि वे असुरक्षित हैं। यह जश्न मनाने के लिए अच्छा है, अगर हमारे देश में कुछ अच्छा हो रहा है। अगर एक आम आदमी राष्ट्रहित में बोलता है, तो उसे गंदी राजनीति करने के रूप में देखा जा रहा है।’

Related Articles

Back to top button